पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ, जो 2006 से 2013 तक ICC एलीट पैनल का हिस्सा थे, का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रऊफ ने 2000 में पहली बार वनडे और 2005 में पहली बार टेस्ट में अंपायरिंग की थी.
उन्होंने अंपायर या टीवी अंपायर के रूप में 64 टेस्ट, 139 एकदिवसीय, 28 T20I और 11 महिला T20I में अंपायरिंग की. उन्होंने आईपीएल मैचों सहित 40 फर्स्ट क्लास मैचों, 26 लिस्ट ए मैचों और कुल मिलाकर 89 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है.
एक क्रिकेटर के रूप में उनका डोमेस्टिक करियर भी सफल रहा. रऊफ ने 71 फर्स्ट क्लास मैचों में 3423 रन और 40 लिस्ट ए मैचों में 611 रन बनाए.
BCCI में सौरव गांगुली और जय शाह के 2025 तक बने रहने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट की मिली हरी झंडी
कभी दुनिया के बेहतरीन अंपायरों में से एक माने जाने वाले असद रऊफ का करियर तब खत्म हो गया जब IPL 2013 स्पॉट फिक्सिंग में उनका नाम सामने आया.
इन दिनों अपनी रोटी कमाने के लिए, रऊफ लाहौर में पुराने कपड़ों और क्रॉकरी की 2 दुकानें चला रहे थे.