IPL 2023, LSG vs RCB: लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने लखनऊ और आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए मैच के दौरान क्राउट को एग्रेशन के इशारे के साथ शांत कराया था. दरअसल, उस मैच में एलएसजी ने फाइनल-बॉल थ्रिलर में आरसीबी को एक विकेट से हराया था. वो बात भले ही थोड़ी पुरानी हो चुकी है.
IPL 2023: केएल राहुल हुए चोटिल, दर्द से कराहते हुए गए मैदान से बाहर
लेकिन, ऐसा लगता है कि विराट कोहली स्पष्ट रूप से इसे नहीं भूले हैं. लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल के 43वें मैच में क्रुणाल पांड्या को आउट करने के लिए कोहली ने कैच लेने के ठीक बाद, पलट कर भीड़ को इशारा किया कि वो उन्हें चुप नहीं कराएंगे. इसकी बजाए कोहली ने भीड़ से ज़ोर से चिल्लाने को कहा.