एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबकुछ ठीक नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस हार के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि बाबर की खराब फॉर्म टीम के हारने की बड़ी वजह बनी.
उन्होंने मजे लेते हुए कहा कि जब बाबर को कप्तान बनाया गया था तो उन्होंने इस खिलाड़ी से कहा था कि कप्तान मत बनो. आपको अगले दो-तीन साल बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए. अभी पूरा बैटिंग लाइनअप आपके भरोसे है. उन्होंने यह बात एक यूट्यूब सेशन के दौरान कही.
जय शाह को बीसीसीआई का नया बॉस बनाने की तैयारी, क्या सौरव गांगुली का कटने वाला है पत्ता?
कामरान ने आगे कहा, 'मैंने तब उनसे कहा था कि अगर आप 35-40 शतक इस दौरान बना लोगे, तो आप आगे भी एन्जॉय करोगे और कप्तानी का मजा भी आएगा. जैसे ही सरफराज अहमद कप्तानी छोड़ेंगे, आपको ही कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन अभी यह सही समय नहीं है.'
हालांकि कामरान को लगता है कि बाबर अब पहले से काफी मैच्योर हो गए हैं. उन्होंने कहा, अब कप्तान के तौर पर बाबर मैच्योर हो गया है और अगर अब उसको कप्तानी से हटाया गया, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी. लेकिन एशिया कप के फाइनल में उसने जिस तरह की कप्तानी की, उसे उससे बेहतर कप्तानी करनी होगी.'