बुधवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर ने सबका ध्यान खींचा. लेकिन अब स्ट्रीक के निधन की खबर देने वाले उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने यह दावा किया है कि स्ट्रीक जिंदा हैं और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है.
World Cup शेड्यूल में अब नहीं होगा कोई बदलाव, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की अपील BCCI ने ठुकराई
ओलंगा के मुताबिक स्ट्रीक की मौत की खबर झूठी है और उन्होंने अपनी पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है. बता दें कि हीथ जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ियों में से एक हैं.
उन्होंने अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे खेले. बोर्ड के साथ अनबन के चलते उन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने 50 ओवर फॉर्मेट में 29.83 की औसत से 239 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर में 7 बार एक पारी में 4 विकेट जबकि एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया.
वहीं बल्ले से हीथ स्ट्रीक का प्रदर्शन देखा जाए तो टेस्ट में उनके नाम 1990 रन जबकि वनडे में 2943 रन दर्ज हैं. स्ट्रीक ने टेस्ट में जहां 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. वहीं वनडे में उनके नाम 13 फिफ्टी दर्ज हैं.