कहते हैं कि बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं और गेंदबाज टूर्नामेंट. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तारीख पास आ रही है, ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन पांच गेंदबाजों पर जिन पर हर फ्रेंचाइजी की फेवरेट लिस्ट में रहने वाले हैं.
कगिसो रबाडा
रबाडा की गिनती दुनिया के सबसे बेस्ट तेज गेंदबाजों में की जाती है. पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने के साथ-साथ साउथ अफ्रीका का यह फास्ट बॉलर डेथ ओवर्स में अपनी बॉलिंग से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने का माद्दा रखता है. दिल्ली कैपिटल्स के पेस अटैक की अगुवाई करते हुए रबाडा का प्रदर्शन आईपीएल में लाजवाब रहा. यही वजह है कि मेगा ऑक्शन में इस गेंदबाज के लिए टीमें आपस में भिड़ती दिखाई देंगी.
Pujara-Rahane की खराब फॉर्म पर Sourav Ganguly की सलाह, कहा- वापस जाकर खेलें रणजी ट्रॉफी
आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स के पेस अटैक से निकले एक और दमदार गेंदबाज आवेश खान पर भी सभी की निगाहें रहने वाली है. आईपीएल 2021 में चमकने के बाद आवेश खान को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का बुलावा आया. पिछले सीजन इस फास्ट बॉलर ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे, जो टूर्नामेंट में हर्षल पटेल के बाद सर्वाधिक थे.
वॉशिंगटन सुंदर
स्पिन गेंदबाजों को टी-20 क्रिकेट में रनों पर लगाम लगाने के लिए जाना जाता है और इस काम को जो बखूबी कर सकता है उस खिलाड़ी का नाम है वॉशिंगटन सुंदर. भले ही यह ऑफ स्पिनर पिछले 10 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो, लेकिन विजय हजारे में चमकने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कमबैक करने को तैयार हैं. सुंदर पावरप्ले में काफी किफायती गेंदबाजी कर सकते हैं साथ ही वह बल्ले से भी अहम रन बनाने में माहिर हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा एक और ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में दमदार खेल दिखाया है. केकेआर के लिए लगातार तीन साल बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कृष्णा ने भारत के लिए वनडे और टी-20 दोनों में अपना डेब्यू किया. 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे इस बॉलर के लिए बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है. 140 की रफ्तार से गेंद फेंकने के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा के पास अच्छी स्लॉवर गेंदें भी मौजूद हैं, जो बल्लेबाजों का खेल खराब करने के लिए काफी हैं.
ट्रेंट बोल्ट
तेज गेंदबाजों की बात हो और ट्रेंट बोल्ट का नाम उसमें शुमार ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बोल्ट ने हर उस समय पर विकेट चटकाए, जब टीम को इसकी दरकार थी. आईपीएल के पिछले दो सीजन में बोल्ट ने कुल 38 विकेट निकाले हैं और उनका इकॉनमी भी 8 से कम का रहा है. यही वजह है कि बोल्ट हर टीम की फेवरेट लिस्ट में जरूर मौजूद रहने वाले हैं.