भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल के दिनों में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एस श्रीसंत के साथ अपने विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसमें श्रीसंत ने आरोप लगाया था कि गंभीर ने उन्हें 'फिक्सर' कहा था. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मैच के बाद इस मसले और आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली के साथ हुए विवाद पर खुलकर बात की है.
IND vs SA: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए Lungi Ngidi, इस खिलाड़ी को मिली जगह
गौतम गंभीर से एक पोडकास्ट में नवीन उल हक और विराट के बीच हुी कंट्रोवर्सी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'मैं अगर मेंटॉर हूं और किसी के पास हक नहीं है कि मेरे खिलाड़ी की तरफ चार्ज करे और इसको लेकर मेरी बिल्कुल अलग सोच है. जब तक मैच चला मैंने कुछ भी नहीं कहा और मेरा कोई हक भी नहीं था कि ऐसा करूं. लेकिन मैच के बाद भी अगर कोई मेरे खिलाड़ी के साथ गहमागहमी के साथ बहस करता है तो मेरे पास अधिकार हैं कि मैं अपने खिलाड़ी का बचाव करूं.'
गंभीर-कोहली के बीच क्या हुआ था?
यह पूरा वाकया आरसीबी बनाम एलएसजी के बीच आईपीएल मैच के दौरान हुआ. यहां दूसरी पारी के 16वें ओवर के दौरान एलएसजी के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस शुरू हुई. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट जब नवीन-उल-हक के पास आए तो उन्होंने उनसे जो कहा उससे वह खुश नहीं थे.
इसके बाद एलएसजी के अमित मिश्रा ने सिचुएशन को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन वह झगड़े पर उतर आए. इसके बाद विराट और एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच तीखी चर्चा हुई.