श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए हाल ही में घोषित हुई टीम में एक बार फिर पृथ्वी शॉ की अनदेखी की गई. सभी को उम्मीद थी कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस पर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि कोच और सिलेक्टर्स किसलिए हैं. उन्होंने कहा कि सिलेक्टर का काम सिर्फ टीम सिलेक्ट करना नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी को तैयार करना भी है. उनके मुताबिक पृथ्वी जैसे प्लेयर पर ध्यान देने की जरूरत है.