इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के लिए जूझ रहे रोहित शर्मा पर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा है. गंभीर का कहना है कि रोहित को लेकर भी उसी तरह से बात की जानी चाहिए जैसे सेंचुरी ना जमा पाने पर कोहली के लिए होती थी.
'सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे Kohli अगर.. सुनील गावस्कर ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि हिटमैन के लिए भी कोहली जैसे सख्त होना चाहिए, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 पारियां बहुत होती हैं.' दरअसल, रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए 50 पारियां बीत चुकी हैं.
हिटमैन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में लास्ट सेंचुरी साल 2020 में जड़ी थी. वहीं, टेस्ट में आखिरी शतक रोहित के बल्ले से 2021 में आया था.श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित अच्छी शुरुआत को एकबार फिर तब्दील नहीं कर सके और 42 रन बनाकर आउट हुए.