भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स को लेकर ऐसा बयान दे डाला है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स को कतई रास नहीं आएगा.
गंभीर का कहना है कि डिविलियर्स चिन्नास्वामी के मैदान पर 8 से 10 साल खेले और अगर इस छोटे मैदान पर कोई भी बल्लेबाज खेलेगा, तो उसका स्ट्राइक रेट और काबिलियत ऐसी ही होगी जैसी डिविलियर्स की रही.
गंभीर ने डिविलियर्स की तुलना सुरेश रैना से करते हुए कहा कि रैना ने अपने आईपीएल करियर में चार आईपीएल ट्रॉफी जीती, जबकि दुर्भाग्यवश डिविलियर्स के नाम सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड रहे. डिविलियर्स ने आईपीएल में खेले कुल 184 मैचों में 151 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5,162 रन कूटे. इस दौरान आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने तीन शतक और 40 अर्धशतक जमाए.