भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम के अहम हिस्सा हैं, लेकिन उनका नो बॉल डालना टीम के लिए समस्या बनता जा रहा है. उनको लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि अर्शदीप अगर अपने बेसिक्स पर ध्यान दें तो वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में नो बॉल से बच सकते हैं.
Mickey Arthur बनेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑनलाइन कोच? जानें इसपर क्या है Shahid Afridi की राय
गंभीर बोले कि वह उमरान मलिक नहीं है और ना ही मोहम्मद सिराज, इसलिए बात बहुत सिंपल है. उसे बेसिक्स पर ध्यान देना होगा और नो बॉल से छुटकारा पाना होगा.
बता दें कि अर्शदीप ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में काफी नो बॉल फेंकी थीं. इसको लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या तो यहां तक कह चुके हैं कि नो बॉल फेंकना क्राइम है.