एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंदों में 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट के इस इनिंग ने भारतीय खेमे और फैन्स के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया. हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर कोहली की इस पारी से संतुष्ट नहीं हैं.
'आप कह रहे हैं कि KL Rahul को नहीं खेलना चाहिए', प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही Suryakumar ने यह बात
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि कोहली की पारी को जज करने के लिए शायद यह सही विपक्षी टीम नहीं होगी. लेकिन, रन महत्वपूर्ण हैं और आपको उसके लिए क्रीज पर खड़े होकर बढ़िया क्रिकेट खेलनी होती है, चाहे जो सामने वाली टीम कोई भी हो.
गंभीर ने आगे कहा कि आप इस इनिंग से अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि विराट पुरानी लय में दिखे या इस पारी की मदद से वह लय में आ जाएंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि वह आने वाले मैचों में कोहली बेहतर लय में दिखेंगे, क्योंकि यह उस तरह का बढ़िया बॉलिंग अटैक नहीं था. हालांकि, गंभीर ने कोहली की पारी की तारीफ भी की और कहा कि लंबे ब्रेक से लौटने के बाद विराट को ऐसी इनिंग की सख्त दरकार थी.