IPL 2024: आईपीएल की लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मेंटर रहे गौतम गंभीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में गंभीर आईपीएल 2024 सीज़न के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
गौतम गंभीर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, "मैं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के साथ अपनी यात्रा की समाप्ति की घोषणा करता हूं. मुझे लखनऊ के सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ से सपोर्ट मिला और मेरी इस यात्रा को यादगार बनाने वाले हर एक व्यक्ति को मेरा प्यार और आभार. मैं डॉ संजीव गोयनका को थैंक्स कहना चाहूंगा."
गौतम ने इस पोस्ट के बाद एक पोस्ट और भी शेयर की. जिसमे वे केकेआर की जर्सी में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था. इतना ही नहीं, गंभीर ने साल 2011 से 2017 तक केकेआर की कप्तानी भी संभाली और ऐसे में अब वे आगामी सीजन में टीम के लिए बतौर मेंटर अपना योगदान देंगे.
Football: Brazil vs Argentina मैच से पहले फैंस के बीच हुई जमकर मारपीट, नाराज Messi ने छोड़ा मैदान