साउथ अफ्रीका के खिलाफ द वांडरर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पंत ने बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, जिसको लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बाद गौतम गंभीर ने भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की खूब क्लास लगाई है.
IND vs SA: ऋषभ पंत की लापरवाही पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- इस तरह के शॉट के लिए कोई बहाना नहीं
गंभीर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैच की कंडिशंस को देखते हुए पंत ने जो शॉट खेला, उसको बहादुरी नहीं, बल्कि वह बेवकूफी कहेंगे. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर पंत पर वहां पर खड़े होकर 25 से 30 रन बना देते तो शायद साउथ अफ्रीका इस मैच से बाहर हो जाता. पंत के इस शॉट को लेकर गावस्कर ने भी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि इस तरह के शॉट के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा.