भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ दोनों ही मैचों में बैट और बॉल से जोरदार खेल दिखाया है. उन्होंने इस प्रदर्शन के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
उनको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले होती तो निश्चित तौर पर उनके लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिलती. बता दें कि शनाका आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.