भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि सिर्फ लोकेश राहुल की आलोचना करना थोड़ा अनुचित होगा क्योंकि क्योंकि हर खिलाड़ी अपने करियर में बुरे दौर से गुजरता है.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी
पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल का औसत सिर्फ 12.5 रहा है और इस दौरान वह एक बार भी 25 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए. उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग हो रही है.
गंभीर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स द्वारा आयोजित कैम्प के दौरान कहा, 'लोकेश राहुल को भारतीय टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. किसी एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. सभी बुरे दौर से गुजरते हैं.किसी क्रिकेट स्पेशलिस्ट या किसी को भी उसे यह नहीं कहना चाहिए कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा और टीम से बाहर कर दिया जाएगा.'