गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए तैयार हैं. गंभीर का कहना है कि नेशनल टीम को कोचिंग देने से ज्यादा सम्मान की बात और क्या होगी.
अबुधाबी में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, "मैं टीम इंडिया को कोचिंग देना पसंद करूंगा. अपनी नेशनल टीम को कोचिंग देने से बड़ा सम्मान कोई और नहीं हो सकता. आप 140 करोड़ भारतीय और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधत्व करोगे."
बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप 2024 के साथ खत्म हो रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ को रिप्लेस करने के लिए गंभीर का नाम रेस में सबसे आगे है.