भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर के अनुसार रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए लिखे कॉलम में गंभीर ने कहा कि मेरे हिसाब से तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी रोहित के हाथों में ही होनी चाहिए, इससे टीम के प्रदर्शन में निरंतरता आएगी.
गंभीर ने कहा कि रोहित अगर तीनों फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करेंगे तो यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहेगा और हमको यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. रोहित अभी टी-20 और वनडे में भारतीय टीम के कप्तान हैं. गंभीर के मुताबिक केएल राहुल को टेस्ट में उपकप्तान बनाना चाहिए.
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद नए टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.