साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया. खासतौर पर पुजारा-रहाणे का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. जिसके बाद इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग भी की जा रही है.
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर भी रहाणे-पुजारा को टीम से ड्रॉप करने के पक्ष में हैं. 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि इन दोनों बैट्समैनों को टीम मैनेजमेंट ने काफी बैक किया है, लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि हनुमा विहारी भी 28 साल के हो चुके हैं और उनको मौके देने होंगे. साथ ही श्रेयस अय्यर के साथ भी ऐसा ही है और उन्होंने पहले ही मैच में अपनी काबिलियत दिखाई थी.
गंभीर ने कहा कि रहाणे और पुजारा भी इस बात को समझते हैं कि दोनों को काफी मौके दिए जा चुके हैं और अगर अब उनको अगली सीरीज में टीम से बाहर किया जाएगा तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.