टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद वर्कलोड को लेकर जमकर बहस चल रही है. सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया था और इंटरनेशनल क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने की सलाह दी थी. हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर की राय एकदम अलग है.
गंभीर का कहना है कि आईसीसी इवेंट्स में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को दोषी ठहराना चाहिए. गंभीर ने कहा, 'इंडियन क्रिकेट में हुई सबसे अच्छी चीज है आईपीएल. मैं यह बात अपने पूरे होश में कह रहा हूं. जब से आईपीएल का आगाज हुआ है तब से कई दफा इस पर उंगली उठाई जाती है. जब भी इंडियन क्रिकेट अच्छा नहीं करता है, तो आईपीएल को दोषी ठहराया जाता है, जो एकदम गलत है. अगर हम आईसीसी इवेंट्स में अच्छा नहीं करते हैं, तो प्लेयर्स को या उनके प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराइए, लेकिन आईपीएल पर उंगली उठाना गलत है.'
गंभीर ने इसके साथ टीम इंडिया को कोच की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय प्लेयर्स को सौंपने के फैसले पर जमकर तारीफ की.उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स में इमोशन काफी महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही वह खिलाड़ी ही इंडियन क्रिकेट के प्रति इमोशनल हो सकते हैं, जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया हो.