गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा कर डाला है. कोहली द्वारा श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 45वां शतक जमाने के बाद गंभीर का कहना है कि विराट इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा सेंचुरी जमाने में सफल रहेंगे.
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह रिकॉर्ड की बात नहीं है. विराट कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा शतक लगाने में सफल रहेंगे'. हालांकि, पूर्व सलामी बल्लेबाज के अनुसार कोहली और सचिन की तुलना नहीं की जानी चाहिए.
गंभीर ने कहा कि आप युगों की तुलना नहीं कर सकते हैं और ऐसा करना भी सही नहीं होगा. उस समय पर एक ही नई गेंद होती थी, जबकि अब दो नई गेंदों का इस्तेमाल होता है और पांच फील्डर्स अंदर भी होते हैं.' हालांकि, गंभीर ने माना कि कोहली इस फॉर्मेट के मास्टर हैं और उन्होंने इस चीज को लंबे समय तक करके दिखाया है.श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विराट ने 87 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली.