भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का योगदान किसी से छिपा नहीं है. आए दिन लोग इनकी तारीफ करते रहते हैं. हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इससे आपत्ति है. उन्होंने बेबाक बयान देते हुए कहा है कि फैन्स को इनकी पूजा करना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें कपिल देव, धोनी और विराट जैसे स्टार खिलाड़ियों को छोड़कर क्रिकेट और टीम पर बात करना चाहिए.
उनके मुताबिक, एक खिलाड़ी पर फोकस करने के बजाय हमें टीम पर और खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए. गौतम गंभीर ने इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में स्टार या हीरो पैदा न करें. भारतीय क्रिकेट ही असली हीरो होना चाहिए कोई व्यक्ति नहीं. हमें किसी एक खिलाड़ी को बड़ा बनाने के बजाए पूरी टीम को बड़ा बनाने पर जोर और ध्यान लगाना चाहिए.
T20 World Cup: Rishabh Pant या Dinesh Karthik, सुनील गावस्कर ने बताई प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी पसंद
उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण लेते हुए कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ जिस दिन उन्होंने 71वां शतक लगाया, उस दिन मेरठ के फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने भी पांच विकेट लिए थे, लेकिन इसकी चर्चा किसी ने नहीं की. यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है.