हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू देने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 'इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स' के 'राइज टू लीडरशिप' टॉक शो पर बात की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. यहां उनसे एक पत्रकार ने कहा कि हम में से कई लोग इस बात पर सहमति रखते हैं कि आप भारत के एक अंडररेटेड महान क्रिकेटर हैं.
इस पर गंभीर ने कहा, 'अंडररेटेड शब्द 'अंडररेटेड है ही नहीं. इसे वही लोग अंडररेटेड कहते हैं जो इसे अंडररेटेड बनाते हैं. इस देश का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई खिलाड़ी अंडररेटेड नहीं है. 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करना अंडररेटेड नहीं हो सकता. आज जो 15 लोग वेस्टइंडीज में हैं, मुझे नहीं लगता है कि इनमें से कोई अंडररेटेड है. पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाला हर खिलाड़ी अंडररेटेड नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई भी खिलाड़ी अंडररेटेड नहीं हो सकता. ये सभी देश के हीरो हैं.'