खराब फॉर्म के चलते लगातार दूसरे टेस्ट में टीम से ड्रॉप होने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर गौतम गंभीर का बयान सामने आया है.गंभीर का कहना है कि ऐसी चीजें हर क्रिकेटर के साथ होती है और किसी भी बल्लेबाज ने शुरुआत से लेकर अंत तक निरंतरता के साथ रन बनाए हैं.
टॉस हारकर कप्तान रोहित ने लगा दी है चौथे टेस्ट मैच में जीत पर मुहर! अब कैसे हार टाल पाएंगे कंगारू
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि ऐसी चीजें आपके लिए अच्छी है और इनसे आपको चोट पहुंचती है. गंभीर के अनुसार अगर टीम से ड्रॉप होने पर राहुल को चोट पहुंची है तो यह उनके लिए अच्छी बात है. जब आप किसी और खेलते हुए देखते हैं और आप पानी पिला रहे होते हैं तो यह चीज आपको बुरी लगती है.टेस्ट क्रिकेट की पिछली 11 पारियों में राहुल के बल्ले से महज 175 रन निकले हैं.इस दौरान वह सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके हैं.