टीम इंडिया के हेड कोच पद को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जहां भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने इस पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं. गंभीर मंगलवार को क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने इंटरव्यू के लिए मौजूद हो सकते हैं. इंटरेस्टिंग बात यह है कि मुंबई में होने वाले इस इंटरव्यू के लिए गंभीर अकेले आवेदक हैं.
इंटरव्यू के बाद घोषणा कब होगी, इस पर अभी तक कोई क्लियर जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि गंभीर की बीसीसीआई के साथ डील पक्की हो चुकी है. साथ ही यह बात भी सामने आ चुकी है कि गंभीर को इस पद के लिए मनाने में बीसीसीआई ने उनकी कई शर्तें भी मानी है.
बता दें कि बीसीसीआई ने मई के मध्य में इस पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी डेडलाइन 27 मई थी. नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से शुरू होगा और 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा. इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से बयान भी आया है.
बीसीसीआई ने कहा, 'हम हेड कोच और सिलेक्टर्स पद के लिए उम्मीदवारों के लिए एक इंटरव्यू सेशन आयोजित कर रहे हैं. सीएसी अपनी सिफारिश बीसीसीआई को सौंपेगी और बोर्ड उसके बाद आधिकारिक घोषणा करेगा.