टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर दिए जा रहे ब्रेक को पिछले दो वर्ल्ड कप में भारत की नाकामी का सबसे बड़ा कारण बता डाला है. गंभीर का कहना है विश्व कप में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए टीम के बेस्ट ग्यारह खिलाड़ियों को निरंतरता के साथ एकसाथ खेलना होगा.
भारत को दो विश्व कप दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले गंभीर के अनुसार, अगर प्लेयर्स को ब्रेक चाहिए तो वह टी-20 या फिर आईपीएल में आराम करें. पूर्व सलामी बैट्समैन के मुताबिक, इस साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन को ज्यादा से ज्यादा वनडे मैच साथ खेलने होंगे.गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट सबसे ऊपर है, ना की आईपीएल.