श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है. ऐसे में यह सवाल है कि उनकी जगह वनडे क्रिकेट में किसे कप्तान रोहित शर्मा संग पारी की शुरुआत करनी चाहिए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस सवाल के जवाब में ईशान किशन को चुना है. उन्होंने 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से बात करते हुए कहा कि जिस खिलाड़ी ने अपनी पिछली पारी में दोहरा शतक जड़ा हो, फिर तो यह बहस खत्म हो जानी चाहिए. हम उनके अलावा किसी और खिलाड़ी को नहीं देख सकते.