वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने ABP से बातचीत के दौरान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. लारा ने गिल को इस नई जेनरेशन का सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज बताते हुए कहा कि शुभमन कई सालों तक क्रिकेट पर राज करेंगे.
ब्रायन लारा ने शुभमन पर भरोसा जताते हुए आगे कहा, ''गिल अगर काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं तो, वो मेरे नॉटआउट 501 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में निश्चित तौर पर वह 400 रन के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं. हाल के दिनों में क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव आया है. खासकर बैटिंग में. पूरी दुनिया में बल्लेबाज T20 लीग खेल रहे हैं. IPL ने सब कुछ बदल कर रख दिया है. स्कोरिंग रेट में उछाल आया है. इसलिए आप बड़े स्कोर देखेंगे. शुभमन बड़ा स्कोर करेंगे. आप मेरी बातों को कहीं लिखकर रख लीजिए."
बता दें कि शुभमन तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगा चुके है. वहीं वनडे फॉर्मेट में गिल डबल सेंचुरी भी जड़ जड़ चुके है. शुभमन ने पिछले दो सालों में जिस स्तर का प्रदर्शन किया है. उसे देखते हुए उन्हें भविष्य का विराट कोहली भी कहा जाने लगा है. शुभमन ने एशिया कप में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.