भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम बेशक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो मैच तीन-तीन दिन में ही हार गई, लेकिन टीम के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल को इससे ज्यादा दिक्कत नहीं है.
उनका मानना है कि भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर उनकी टीम का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार रहा है.
तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनरों से कैसे निपटेंगे? ट्रेविस हेड ने किया अपने 'मास्टर प्लान' का खुलासा
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में महज 52 रन के अंदर नौ विकेट गंवाकर टीम बैकफुट पर आ गई.
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक मैक्सवेल ने कहा, 'हमने बराबरी की टक्कर दी और हमारा प्रदर्शन भारत के बराबर ही रहा है. टीम ने काफी हौसला दिखाया.'