लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हो सकती है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स से बातचीत कर रहे हैं और आखिरी फैसला गंभीर और एलएसजी के मालिक लेंगे.
'इंदिरानगर का गुंडा' विज्ञापन करके शर्मसार हैं राहुल द्रविड़, दिल खोलकर की बात
बता दें कि गंभीर की कप्तानी में केकेआर आईपीएल में एक मजबूत टीम बनकर उभरी थी और 2012 और 2014 में खिताब जीतने में कामयाब रही थी. कोलकाता इस समय बदलाव के दौर में है और टीम फिर से खड़ा होने की कोशिश कर रही है.