भले ही सुरेश रैना को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा हो लेकिन अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी धाक अब भी बनी हुई है. दरअसल भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2022 में 'स्पोर्ट्स आइकन' पुरस्कार से नवाजा गया है. इस अवार्ड के लिए 16 लोगों को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी रॉबर्टो कार्लोस, जमैका के स्प्रिंटर असफा पॉवेल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या और दिग्गज डच फुटबॉलर, एडगर डेविड्स शामिल थे. इस सामारोह में मालदीव के राष्ट्रपति, खेल मंत्री और कई एथलीटों ने शिरकत की.
रैना टी20 करियर में 6000 और साथ ही 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. चैंपियंस लीग टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. इसके अलावा, आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले वो पहले क्रिकेटर हैं.