Team India Grand Welcome: बारबाडोस में T20 World Cup ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई है. दिल्ली हवाई अड्डे पर टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम किया गया. सुबह-सुबह समर्थकों का हुजूम भी वर्ल्ड चैंपियंस के स्वागत के लिए पहुंच गये. एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने भी टीम इंडिया का वेलकम किया. एयरपोर्ट से भारतीय क्रिकेट टीम पीएम मोदी से मिलने उनके आवास के लिए रवाना हो गई.
T20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी थी मात
29 जून को फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी.
जीत के बाद कोहली-रोहित ने संन्यास का किया ऐलान
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में, दक्षिण अफ्रीका 169/8 पर सिमट गया. हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. ये भारत का दूसरा T20 विश्व कप खिताब था. उन्होंने इससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. भारत की जीत के बाद, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 प्रारूप से अपने-अपने संन्यास की घोषणा की.
ये भी देखें: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच की तय हुई तारीख, लाहौर में होगा मैच; BCCI ने नहीं दी है मंजूरी