केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बर्ताव से गौतम गंभीर काफी नाखुश हैं. पूर्व बल्लेबाज ने इसको बेहद बचकानी हरकत बताया है और उन्होंने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह के बर्ताव की उम्मीद आप एक इंटरनेशनल कप्तान या कम से कम भारतीय कैप्टन से तो नहीं करते हैं.
IND vs SA: DRS पर खड़ा हुआ विवाद, मैदान पर कप्तान विराट कोहली ने खोया आपा
गंभीर के अनुसार इस तरह का बर्ताव अगर कोहली मैदान पर करेंगे तो वह कभी भी युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल नहीं बन पाएंगे. दरअसल, तीसरे दिन एल्गर के खिलाफ हुई एलबीडब्ल्यू अपील पर ऑन फील्ड अंपायर ने मेजबान टीम के कप्तान को आउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने सभी कौ चौंकाते हुए फैसला पलट दिया. जिसके बाद विराट मैदान पर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने स्टंप माइक में जाकर ब्रॉडकास्टर पर निशाना साधा.
वहीं, इस मुद्दे पर भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि वह इसको मैच रेफरी के ऊपर छोड़ना पसंद करेंगे और मुकाबले पर फोकस करना चाहेंगे.