अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने पहली बार आयोजित हो रही महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी राचेल हेंस को हेड कोच नियुक्त किया है. हेंस काफी सफल खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने छह वर्ल्ड टाइटल जीते हैं.
इसके अलावा वह 2017-2022 तक टीम की उप-कप्तान भी रही थीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2018 और 2020 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में योगदान भी दिया था. हेंस अब पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के साथ काम करेंगी, जिन्हें टीम का मार्गदर्शक बनाया गया है.
बता दें कि अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने गुजरात जायंट्स को 1289 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इसी महीने होने की उम्मीद है.