झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए. न्यूज18 क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मिंज जब अपनी सुपरबाइक से जा रहे थे, तभी उनकी टक्कर दूसरी बाइक से हो गई. जिसके बाद युवा क्रिकेटर अपना कंट्रोल खो बैठे.
इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज का कहना है कि रॉबिन को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन उनकी बाइक पूरी तरह से डैमज हो चुकी है.
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए मिंज को 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा है. फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 18 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. मिंज को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली थी.
NZ vs AUS: Nathan Lyon की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत