भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी का यू-टर्न, अब नहीं छोड़ेंगे आंध्र; राज्य सरकार से मिला आश्वासन

Updated : Jun 26, 2024 11:17
|
Editorji News Desk

भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने राज्य की सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) से राज्य क्रिकेट संघ से उनकी शिकायत का समाधान निकालने का आश्वासन मिलने के बाद आंध्र के लिए ही खेलने की प्रतिबद्धता जताई है. तीस साल के इस क्रिकेटर ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह दोबारा कभी आंध्र के लिए नहीं खेलेंगे, क्योंकि टीम के कप्तान के पद से हटने के लिए बाध्य किए जाने के बाद उन्होंने आत्मसम्मान खो दिया है.

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल मैचों के लिए अंपायरों का ऐलान, दूर हो गई टीम इंडिया की बड़ी टेंशन!

इस साल मार्च में बताया गया था कि आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने विहारी को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य संघ ने उन्हें कप्तान के पद से विवादास्पद तरीके से हटा दिया था. विहारी ने इसके बाद आंध्र का साथ छोड़ने की घोषणा की थी और मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने उनसे संपर्क किया था. इस महीने की शुरुआत में एसीए ने विहारी को एनओसी जारी किया था लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है.

'ईएसपीएनक्रिकइंफो' की खबर के अनुसार, विहारी ने टीडीपी अधिकारियों के साथ सोमवार को मुलाकात दी जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की कि वह आंध्र के लिए खेलना जारी रखेंगे. विहारी ने कहा, 'मैं मंत्री नरा लोकेश गारू (टीडीपी महासचिव) से आज मिलकर बेहद खुश हूं और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आंध्र क्रिकेट संघ में वापसी करते हुए मुझे पूर्ण समर्थन मिलेगा.'

उन्होंने कहा, 'आंध्र क्रिकेट में वापस आकर अच्छा लग रहा है. पिछले कुछ सालों में मैंने काफी अपमान का सामना किया है. मैंने अपना आत्मसम्मान गंवा दिया.' विहारी ने कहा, 'मैं आंध्र क्रिकेट संघ को छोड़कर किसी और राज्य में जाना चाहता था लेकिन अब मुझे आश्वासन मिला है. इसलिए मैं वापसी करने और लंबे समय तक आंध्र की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं.'

Hanuma Vihari

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video