Happy Birthday रोहित शर्मा, कहानी Rohit Sharma के हिटमैन बनने की

Updated : Apr 30, 2024 11:26
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले रोहित शर्मा की गिनती महानतम क्रिकेटरों में होती है. रोहित शर्मा जिन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है उनके हिटमैन बनने की कहानी काफी दिलचस्प है.

कुछ वक्त पहले एक इवेंट के दौरान अपने नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी सुनाते हुए रोहित ने कहा था, 'साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. इस मैच में मैंने 16 छक्के लगाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. इसके बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में किसी ने मुझसे कहा कि आप हिटमैन हैं और फिर रवि शास्त्री ने ऑन एयर मुझे 'द हिटमैन' नाम से बुलाया. इस तरह मेरा नाम हिटमैन पड़ा.'

रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे तमाम रिकॉर्ड हैं जो उनके इस नाम को परिभाषित भी करते हैं. 

वनडे क्रिकेट में लगाया है 3 दोहरे शतक: रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे तमाम रिकॉर्ड हैं जो उनके इस नाम को परिभाषित भी करते हैं. रोहित वनडे क्रिकेट के इतिहास में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. 

वनडे क्रिकेट में दर्ज है हाइएस्ट स्कोर: रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर भी दर्ज है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को 173 गेंदों पर 264 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी के दौरान रोहित के बल्ले से 9 छक्के और 33 चौके निकले.

IPL 2024: 'आपने ये काम हर दिन किया है...', विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक: रोहित शर्मा के नाम 1 वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. रोहित ने साल 2019 वर्ल्डकप में 5 शतक लगाए थे. रोहित के बाद कुमार संगकारा और क्विंटन डिकॉक हैं, जिन्होंने 4-4 शतक जमाए हैं.

Rohit Sharma

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video