टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत इस समय लंदन में मस्ती कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक आर्टिस्ट सुपरस्टार शाहरुख खान की मूवी 'कल हो ना हो' के एक गाने की धुन प्ले कर रहे हैं.
विराट कोहली ने छोड़ी थी कप्तानी या हटाए गए थे? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा
हरभजन और श्रीसंत इसी गाने की धुन पर शाहरुख के सिग्नेचर स्टाइल में पोज करते हुए भी दिखे. दोनों ही खिलाड़ियों के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि साल 2008 में आईपीएल मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद हरभजन ने गुस्से में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.
इस घटना के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी. हालांकि बाद ने हरभजन ने श्रीसंत से माफी मांग ली थी.