भारत के पूर्व तेज गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा जैसे व्यक्ति को भारत की टी-20 कोचिंग प्रणाली का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेहरा खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट को वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर समझते हैं. नेहरा की कोचिंग में ही गुजरात टाइटंस इस साल की शुरुआत में आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही थी.
हरभजन ने कहा, 'मैं राहुल के साथ लंबे समय तक खेला हूं और उनके प्रति पूरा सम्मान है. मैं खेल को लेकर उनकी समझ पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन यह फॉर्मेट थोड़ा अलग और मुश्किल है.' हरभजन ने आगे कहा, 'जिसने हाल ही में इस खेल को खेला है वह टी-20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी-20 से हटा दें. आशीष और राहुल दोनों मिलकर 2024 वर्ल्ड कप की टीम को बनाने के लिए काम कर सकते है.'
इंग्लैंड की टी-20 वर्ल्ड कप जीत ने विभिन्न फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच और खिलाड़ी चुनने की बहस तेज कर दी है. इस पर हरभजन ने कहा, 'इस तरह की व्यवस्था से राहुल के लिए भी ब्रेक लेना आसान होगा और उनकी गैरमौजूदगी में नेहरा टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते है.'