वनडे वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह मिलने से कई लोगों को हैरानी हुई है. लेकिन, भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि सूर्या को चुनकर चयनकर्ता ने सही फैसला किया है. हरभजन ने कहा कि मीडिलऑर्डर में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजू सैमसन के पास SKY जैसा खेल नहीं है.
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भज्जी ने कहा, 'मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव एक कंप्लीट प्लेयर हैं. मुझे नहीं लगता कि सिलेक्टर्स संजू सैमसन पर कठोर रहे हैं. मुझे लगता है कि संजू एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, एक क्वालिटी प्लेयर हैं. लेकिन आप केवल पंद्रह खिलाड़ियों को सिलेक्ट कर सकते हैं. संजू की जगह सूर्यकुमार को चुनना सही फैसला है. क्योंकि बीच के ओवरों में सूर्यकुमार के पास जो खेल है, मुझे नहीं लगता कि संजू के पास वो गेम है.'
IND vs PAK: भारत- पाक मैच में होगा रिजर्व डे, ACC ने लिया बड़ा फैसला
भज्जी ने आगे कहा, 'भले ही वो पहली गेंद से बड़े शॉट के लिए जाते हों, लेकिन सूर्यकुमार आपको विश्वसनीयता देते हैं. वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं. संजू मुझे लगता है कि वो उस तरह का क्रिकेट खेलते है जहां आपके आउट होने की बहुत अधिक संभावना होती है. मैं जानता हूं कि बहुत से लोग पूछते हैं कि उन्होंने वनडे में क्या किया है, लेकिन उन्होंने टी20 में क्या किया है, अगर उनकी पारी इतनी ही लंबी होगी तो मुझे लगता है कि उस स्थिति में उनसे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है.'