हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भले ही टी-20 फॉर्मेट की बाइलेटरल सीरीज में दमदार रहा हो, लेकिन उनकी देखरेख में भारतीय टीम का एकबार फिर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हुआ. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने कभी ना भुल पाने वाली 10 विकेटों की करारी हार के साथ रोहित की सेना को टूर्नामेंट से विदा किया था.
ऐसे में टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान माने जा रहे हार्दिक पांड्या को राहुल द्रविड़ की जगह एक नए कोच की भी जरूरत है? यह वो सवाल है जो हरभजन सिंह के सामने रखा गया, जिसके जवाब में भज्जी का कहना है कि यह एकदम जायज कदम होगा.
हरभजन ने कहा कि अगर दो कप्तान हो सकते हैं, तो दो कोच क्यों नहीं.भज्जी ने इस पोजीशन के लिए वीरेंद्र सहवाग और आशीष नेहरा का नाम भी सुझाया है. उनके मुताबिक सहवाग और नेहरा बतौर कोच आईपीएल में काम कर चुके हैं और नेहरा की देखरेख में हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन भी बनाया है.
हरभजन ने कहा कि टी-20 फॉर्मेट के कोच को उसका लक्ष्य निर्धारित रहेगा और उनको पता होगा कि उन्हें इस फॉर्मेट में टीम को चैंपियन बनाना है. इसके साथ ही इससे राहुल द्रविड़ का काम भी थोड़ा आसान हो जाएगा और वह टेस्ट और वनडे पर फोकस कर पाएंगे.