ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह के अनुसार सिर्फ नागपुर ही नहीं, बल्कि पूरी टेस्ट सीरीज में रोहित के साथ शुभमन गिल को ओपन करना चाहिए.
Border Gavaskar Trophy: जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस महत्वपूर्ण सीरीज से जुड़े रोचक तथ्य और आंकड़े
यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व गेंदबाज ने कहा कि गिल इस समय अलग लेवल पर हैं और उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर उतरना चाहिए.
हरभजन के अनुसार, राहुल भी एक टॉप प्लेयर हैं, लेकिन साल 2022 के आंकड़े उनको फेवर नहीं कर रहे हैं. भज्जी के मुताबिक अगर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना है, तो रोहित के साथ गिल को ही सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.