ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जून में खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में है. सिलेक्टर्स ने टीम में बतौर विकेटकीपर केएस भरत को शामिल किया है.
इस टीम में केएल राहुल को भी चुने जाने पर यह सवाल उठता है कि आखिरकार विकेट के पीछे की जिम्मेदारी कौन निभाएगा. इस सवाल के जबाव में पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने राहुल का नाम लिया है.
उन्होंने कहा,'मैं केएस भरत के आगे राहुल को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग-11 में शामिल करूंगा, क्योंकि उन्होंने ओवल पर टेस्ट शतक लगाया है. भरत इंग्लैंड में विकेटकीपिंग जरूर अच्छी कर सकते हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी शायद थोड़ी कमजोर पड़ जाएगी.'