टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा में हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और यही कारण है कि अगले दो मैचों के लिए उनसे उप-कप्तानी छीन ली गई है.
दो करारी हार से टूट चुका है कंगारू खेमा, आधी टीम लौटी घर, भारत की जेब में है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी!
राहुल के भविष्य को लेकर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल को अगले मैच में ड्रॉप किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, ' हां, मुझे ऐसा लगता है. क्योंकि जब आप उप-कप्तान नहीं होते हैं तो टीम मैनेजमेंट के लिए आपको बाहर रखना आसान हो जाता है. एक बार जब आप उप-कप्तान बन जाते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस तरह प्रदर्शन किया है. तब आप उन खिलाड़ियों में शामिल होते हैं, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.'