धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. जितना CSK के लिए धोनी जरूरी रहे हैं उतना ही CSK की टीम भी धोनी के दिल के करीब रही है. पूर्व सीएसके के खिलाड़ी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने धोनी से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है.
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान भज्जी ने कहा, 'एक कहानी है जिसे मैं शेयर करना चाहता हूं. 2018 में जब सीएसके ने दो साल के बैन के बाद इस लीग में वापसी की तो टीम डिनर था. 'आदमी रोते नहीं हैं ये कहावत तो हमने सुनी ही होगी, लेकिन उस रात एमएस धोनी रो पड़े थे. वो भावुक हो गए थे. मुझे लगता है कि कोई भी इस बारे में नहीं जानता है.'
IPL 2023: 'आपको धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की जरूरत', क्यों हार्दिक पांड्या ने कही ये बात?
हरभजन की बात सुनकर इमरान ताहिर ने कहा, 'मैं भी वहां था. ये उनके (एमएस धोनी) लिए काफी भावुक पल था. उन्हें ऐसे देखकर मुझे पता चला कि ये टीम उनके दिल के कितनी करीब है. वो टीम को अपना परिवार मानते हैं. ये हम सभी के लिए काफी इमोशनल पल था.'