लगता है कि ये हार्दिक पांड्या का साल है और वो जैसा-जैसा चाहते हैं, वैसा-वैसा होता चला जा रहा है.
बड़ौदा के इस लड़के ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने ओपनिंग मैच में हरफनमौला प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई और देशवासियों का मान रखा.
4 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपने साथी खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. खेल के बाद भुवी ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि हार्दिक अच्छा प्रदर्शन करते रहें क्योंकि उनकी अच्छी फॉर्म टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया के लिए वरदान साबित होगी.
IND vs PAK: पाकिस्तान टीम पर अकेले भारी पड़े Hardik Pandya, गेंद के बाद बल्ले से भी मचाया कोहराम
हार्दिक के शानदार प्रदर्शन की दूसरे खेमे से भी सराहना हुई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हार्दिक के मैच फिनिश करने के अंदाज की तारीफ की.