8 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में विजयी छक्का लगाने के लिए हार्दिक पांड्या को आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस वजह से तिलक वर्मा अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए. इस मामले में हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए.
हर्षा भोगले ने ट्वीट किया,'मैं तिलक वर्मा के 50 रन से चूकने पर हो रही चर्चा से हैरान हूं. यह कोई मील का पत्थर नहीं है. वास्तव में एक शतक के अलावा, टी20 क्रिकेट में कोई मील का पत्थर नहीं है. हम टीम गेम में व्यक्तिगत उपलब्धि को लेकर बहुत अधिक जुनूनी हैं. मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट में फिफ्टी को व्यक्तिगत आंकड़ों में दर्ज नहीं किया जाना चाहिए. यदि आपने तेजी से पर्याप्त रन बनाए हैं (औसत और स्ट्राइक रेट), तो यही मायने रखता है.
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने T20I क्रिकेट में व्यक्तिगत उपलब्धियों को लेकर 'जुनून' पर मशहूर ब्रॉडकास्टर हर्षा भोगले की राय का समर्थन किया है.
उन्होंने कमेंट में लिखा,'धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद! किसी ने तो ये बात कही.'
चोट से तेजी से रिकवर हो रहे KL Rahul, एशिया कप के लिए हो सकते हैं चयन के लिए उपलब्ध