एक तरफ हार्दिक पांड्या IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कर भारत की टी-20 टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं तो दूसरी ओर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए छठे नंबर पर एक प्योर ऑलराउंडर की जरूरत है.
इस बीच, शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को टी-20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में प्योर बैटर के रूप में शामिल करने से भी इंकार कर दिया. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान उन्होंने अपना कारण बताते हुए कहा कि टॉप फाइव में पहले से ही धुआंधार बल्लेबाज मौजूद हैं और अगर कोई नंबर 5 या 6 नंबर पर कब्जा करना चाहता है तो उस खिलाड़ी को कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत होगी.
शास्त्री ने कहा, "हार्दिक अगर औसत गेंदबाजी भी करते हैं, तो वह भारतीय टीम के लिए एक ऑटोमेटिक च्वाइस बन जाएंगे."
इस साल के आईपीएल में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हैं. गुजरात IPL 2022 अपना पहला मैच 28 मार्च को लखनऊ के खिलाफ खेलने वाली है.