मुंबई इंडियंस ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. टीम ने अब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया है. रोहित पिछले 10 साल से टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन अब उनका सफर थम गया है.
भारत में होने वाली है IPL 2.0 की शुरुआत? इस नई लीग पर काम कर रहा BCCI
मुंबई ने गुजरात टाइटंस से आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में फुल कैश ट्रेड किया था. इसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि हार्दिक को कप्तान बनाया जा सकता है और अब इस बात पर मुहर लग गई है.
हार्दिक की लीडरशिप में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और पहली ही बार में खिताब पर कब्जा जमाया था. यही नहीं टीम ने अगले सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.