रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए भारत इंग्लैंड ODI सीरीज के निर्णायक मुकाबले में हार्दिक ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द सीरीज खिताब पर अपना कब्जा जमाया. एक के बाद एक शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के साथ हार्दिक ने अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार्दिक ने 55 गेंदों पर 71 रनों की धाकड़ पारी तो खेली ही, साथ ही अपने 7 ओवरों में 3 मेडन ओवर देकर 4 अहम विकेट भी निकाले. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. हार्दिक भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 50 रन बनाने के अलावा चार या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय बन गए हैं.
हालांकि यह संयोग की ही बात है कि हार्दिक ने तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की है. 28 साल के हार्दिक ने टेस्ट में 2018 में नॉटिंघम में नाबाद 52 रन बनाने के अलावा 5 विकेट अपने नाम किये थे तो वहीं T20 इंटरनेशनल में इसी साल उन्होंने साउथम्पटन में 51 रन बनाने के अलावा उन्होंने चार विकेट झटके थे.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है.