हार्दिक पांड्या को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, T20 इंटरनेशनल में बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

Updated : Jul 04, 2024 11:56
|
PTI

हार्दिक पांड्या बुधवार को आईसीसी की टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. हाल में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के बाद भारत के क्रिकेटरों की रैंकिंग में सुधार हुआ है.

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 29 जुलाई को फिफ्टी जड़ने वाले हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट करके दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पांड्या दो स्थान के फायदे से श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा के साथ मेंस टी-20 ऑलराउंडर की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

पांड्या ने फाइनल में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के रूप में फैन्स की हूटिंग का सामना करने के बाद पांड्या ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी करते हुए प्रभावी प्रदर्शन किया.

पांड्या ने निचले क्रम में बल्ले से प्रभावी पारियां खेलीं और गेंद से भी उम्दा प्रदर्शन किया तथा जब टीम को जरूरत थी तो विकेट भी चटकाए. उन्होंने टूर्नामेंट में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए.

पांड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल में किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम को 30 गेंद में 30 रन की दरकार थी और क्लासेन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्होंने भारत को वापसी दिलाते हुए जीत दिला दी. पांड्या ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन को आउट किया.

वह आखिरी ओवर में 16 रन का बचाव करने उतरे और सात रन की जीत के साथ भारत को दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया. टी-20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में 12 स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो 2020 के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 में मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. मोहम्मद नबी चार स्थान के नुकसान से टॉप पांच से बाहर हो गए हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्किया सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष पर हैं.

Hardik Pandya

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video